रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद न्यूज
रामसनेहीघाट बाराबंकी गाजीपुर निकट कोटवा सड़क स्थित रामार्पित महाविधालय में लछय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन हरिओम तिवारी ने किया।जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में खेल के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान सौ मीटर, प्रिया दिवेदी , मानसी शर्मा शालनी कनौजिया, दो सौ मीटर दौड़ में रोशनी मिश्र विभा चतुर्वेदी मानसी शर्मा लंबी कूद बालिका वर्ग में खुशबू पटेल अंकिता निधि लंबी कूद बालक वर्ग सचिन कुमार ब्रज मोहन धर्मेंद्र कुमार शुक्ला खो खो में विजेता वैष्णवी दिवेडी उप विजेता प्रिया दिवेदी कब्बड़ी में विजेता रेड टीम उप विजेता टीम ब्लू क्रिकेट में विजेता व्हाइट वॉरियर्स उप विजेता ब्लू वॉरियर्स प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में बाबू वीरेंद्र सिंह ए के सिंह रहे। स्वागत संस्था के प्रबंधक निदेशक मनीष कुमार प्रांजल सिंह द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों की सौ मीटर रेस को हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने खेलो के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक सु²ढ़ होते है। इस अवसर पर सरिता तिवारी, ज्योति कुमारी मैम, राखी सिंह कुंदन लाल गुप्ता, उपेंद्र शिव दीप सौरभ नीरज कुमार महिमा मैम तनया मैम मुस्कान मैम पीटीआई, ने विद्यालय के समस्त स्टाफ ने भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामना दी।कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय परिवार ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।