Naradsamvad

[post-views]

कोडइचा मेला कमेटी ने समाज सेवा फाउंडेशन के चेयरमैन आशीष सिंह सिसौदिया को भव्य माला पहनाकर स्वागत किया

रिपोर्ट:पत्रकार सतीश कुमार नारद संवाद न्यूज

रामसनेहीघाट बाराबंकी । ब्लॉक बनीकोडर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोभापुर बेलसड़ी मजरे सनौली में स्थित बाबा कोडइचा के नाम से प्रसिद्ध मंदिर प्रांगण मे 100 वर्षो से लग रहें मेले के बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवा फाउंडेशन के चेयरमैन आशीष सिंह सिसौदिया रहे। मेला कमेटी के सदस्यों ने समाज सेवा फाउंडेशन के चेयरमैन आशीष सिंह सिसौदिया का फूल माला पहनकर तालियों के साथ स्वागत अभिनंदन किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ वर्मा उर्फ गुड्डू ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया।अधूरे पड़े मंदिर निर्माण के लिऐ समाज सेवा फाउंडेशन चेयरमैन आशीष सिंह सिसौदिया ने एक लाख की धनराशि प्रदान की। वहीं पर क्षेत्र के पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।इस मौके पर सरदार वीरेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष भारतीय किसान मजदूर यूनियन सिंघानिया, नन्हेंलाल विश्वकर्मा मेला संस्थापक डॉ बृजेश यादव कुंवर बहादुर सिंह केसर बॉक्स यादव जितेंद्र पेंटर महंत राम शंकर दास नवमी लाल गौतम रमई गौतम राम नरेश रावत नोखेलाल पाल वैभव राज विंध्य विश्वकर्मा दुर्गा प्रसाद वर्मा विनोद विश्वकर्मा रामप्रसाद विश्वकर्मा राम प्रकाश विश्वकर्मा अमरेश विश्वकर्मा रामचंद्र रावत सरदार अमरचंद सिंह पवन गौतम हंसराज एवं क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1945098
Total Visitors
error: Content is protected !!