Naradsamvad

[post-views]

हेतमापुर मेला में ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मी पर हुआ जानलेवा हमला

रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी: थाना मोहम्मदपुर खाला के हेतमापुर धाम में चल रहे मेले की ड्यूटी पर तैनात मंदिर गर्भ ग्रह में कर रहे थे। रात भर ड्यूटी उप निरीक्षक थाना मोहम्मदपुर खाला राजाराम व महिला हेड कांस्टेबल पूनम शर्मा कांस्टेबल अंकुर बुटार जो कि रात्रि की ड्यूटी करने के बाद सुबह फ्रेश होने के लिए पुलिस कैंप हेतमापुर विद्यालय गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेला में टेंट मलिक अनवर व उसके लड़कों के साथ एक दुकानदार से भाड़े पर कुर्सी के पैसे के लेनदेन को लेकर वाद विवाद होने की सूचना कंट्रोल रूम को मिली सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम से उप निरीक्षक राजाराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वाद विवाद को रोकने की कोशिश करने लगे जिस पर अनवर पुत्र आशिक निवासी हेतमापुर छोटू पुत्र अनवर सानू पुत्र अनवर शम्मो पत्नी अनवर रूबी पुत्री अनवर रूमी पुत्री अनवर जाकिरा पत्नी इलियास वकील पुत्र ननकू सूबी पत्नी वकील व अन्य परिवार जन के लोगों ने पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें उप निरीक्षक राजाराम थाना मोहम्मदपुर खाला के ऊपर सर के ऊपर गंभीर चोट लग गई आनंन फानन में पुलिस कर्मियों द्वारा चोटिल एस आई को चिकित्सा हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज भेज दिया गया।वही मौके पर थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव द्वारा मौके का जायजा लेते हुए उचित कार्यवाही करते हुए उक्त लोगों के ऊपर,मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1742697
Total Visitors
error: Content is protected !!