रिपोर्ट/वॉइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।दीपावली त्योहार के दिन रात्रि एक बजे पटाखे फोड़ने से एक परिवार का घर जल कर राख हो गया।सभी जरूरी समान और कागजात जलकर राख हो गए।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी मुताबिक तहसील व विकास खंड रामनगर के ग्राम मोहडवा परगना बिठौली थाना रामनगर निवासी रामगोपाल गुप्ता पुत्र श्री राम के छप्पर नुमा मकान में पटाखे से आग लग गई और घर जलने लगा देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया।वही सूचना पर रामनगर पुलिस पहुंच गई तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया।ग्रामीणों ने किसी तरह से आग बुझाने का प्रयास किया।वही गृहस्ती का समान जलने से घर मालकिन फूलमती का रो रो कर बुरा हाल है।
Post Views: 18