Naradsamvad

बाराबंकी बहराइच राजमार्ग पर नहीं थम रहे सड़क हादसे आज फिर तीन लोगों की मौत

 

 

रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर/ बाराबंकी। थाना रामनगर अंतर्गत बाराबंकी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग के चौकाघाट रेलवे स्टेशन के पास गैर जनपद बहराइच से आ रहे तेज रफ्तार के वाहन डंफर यू पी 40ए टी 7565 ने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।यह घटना रविवार की बीती रात करीब एक बजे की बताई जा रही है।पुलिस को सूचना मिलते ही सड़क हादसे में घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस से स्थानीय सी एच सी भेजा गया ,जिसमें एक व्यक्ति को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। वही घायल दो व्यक्तियों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एंबुलेंस पायलट अजय कुमार ने बताया जैसे ही हम एंबुलेंस से जिला अस्पताल के गेट पहुंचे ही थे की दोनों व्यक्तियों ने दम तोड दिया। प्राप्त जानकारी मुताबिक केसरीपुर रामनगर से ट्रैक्टर चालक समेत चार लोग धान की पराली (पैरा) लेकर जरवल रोड गए थे वहीं वापस आते समय करीब 11:00 बजे डंफर की ठोकर से सड़क हादसे में रमेश गौतम पुत्र मोहनलाल गौतम उम्र 58 वर्ष निवासी केसरीपुर थाना रामनगर बाराबंकी, रंजीत राठौर पुत्र देशराज राठौर उम्र 30 वर्ष निवासी केसरीपुर, मोहित पुत्र मल्हू बहेलिया उम्र करीब 20 वर्ष निवासी जगजीवनपुर ब्लॉक सूरतगंज इन तीनों ट्रैक्टर ट्राली सवार लोगो की सड़क हादसे में मौत हो गई। थाना प्रभारी रामनगर रत्नेश पांडे ने बताया डंफर वाहन को कब्जे में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई है।वहीं तीनों मृतक व्यक्तियों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।मौके पर तहसीलदार रामनगर सीमा भारती ने परिजनों के घर पहुंच कर हर संभव सरकारी सहायता कृषक बीमा पांच लाख दिलाने की बात मृतक के परिवार वालों से कहीं। वहीं पूरे गांव में मातम सा छा गया है सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पीएसी तैनात की गई है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस अवसर पर कानूनगो शिवकुमार वर्मा उपनिरीक्षक श्रीनाथ मिश्रा आरक्षी सुजीत यादव शिव बहादुर पुनीत कुमार मौजूद रहे।
बाराबंकी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नहीं रुक रहे सड़क हादसे: बाराबंकी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 27 पर आए दिन कोई ना कोई छोटे बड़े सड़क हादसे होते ही रहते हैं इसका मुख्य कारण यह है कि फोर लाइन का ना होना वन वे हाईवे के कारण हजारों की संख्या में दोनों साइड छोटे बड़े वाहन बाइक सवार यात्रा करते रहते हैं जिसकी वजह से सड़क हादसे होते ही रहते हैं सरकार के द्वारा फोर लाइन सिक्स लाइन बनाने का फरमान तो जारी कर दिया गया लेकिन 5 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी अभी तक धरातल पर फोर लाइन बनाने का कार्य नहीं किया गया जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कानपुर से बाराबंकी होते हुए गोंडा बहराइच उतरौला बलरामपुर भिनगा सहित तमाम जनपदों का यातायात इसी राजमार्ग से किया जाता है अयोध्या मार्ग भी इसी राजमार्ग से जुड़ा है और तो और पड़ोसी देश नेपाल जाने का रास्ता भी इसी राजमार्ग से किया जाता है अब देखना यह है कि सरकार इन मासूम लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करती है या फिर जल्द से जल्द फोर लाइन सिक्स लाइन बनाने का कार्य करती है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

435475
Total Visitors
error: Content is protected !!