Monday, May 20, 2024
HomeLatest Newsकोटवा सड़क कस्बे में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन

कोटवा सड़क कस्बे में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद न्यूज
बाराबंकी। रामसनेहीघाट तहसील के कोटवा सड़क कस्बे में आज मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन कोटवा सड़क के नाथ बाबा मंदिर प्रांगण में आयोजित हुआ।जिसके मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ अखिलेश नारायण रहे। इसके अलावा एस डी एम राम आसरे वर्मा रामसनेही घाट क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्र, प्रभारी निरीक्षक आर एस घाट अजय कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे ।आपको बता दे की मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत समूह से जुड़ी महिलाएं काफी संख्या में एकत्रित हुई ।इसके अलावा विद्यालय विद्यालय की छात्राएं भी कार्यक्रम में मौजूद रही। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं और छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही साथ अगर किसी प्रकार की कोई घटना होती है। किसी प्रकार की कोई परेशानी आती है महिलाओं के पास तो उन्हें सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं और नंबरों के बारे में भी जानकारी दी गई ।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने बताया कि आज पूरे विश्व में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और हर जगह पुरुषों की बराबरी कर रही है ।सरकार द्वारा लगातार पुलिस की टीम के साथ मिशन शक्ति कार्यक्रम आए दिन विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे हैं ।जिसका उद्देश्य महिलाओं को जागरूक करना स्वावलंबी बनाना अपने पैरों पर खड़े होने के बारे में जागरूक करना समेत कई अन्य मुद्दे हैं ।इस मौके पर साइबर सेल की टीम और महिला आरक्षी ने बालिका और महिलाओं को विभिन्न टिप्स और दिशा निर्देश दिए। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत किया ।और अंत में बालिकाओं द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमें क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले छात्राओं को अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुधाकर मिश्रा हथौन्धा ग्राम प्रधान आकाश सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े