Naradsamvad

हसनापुर टी आर भट्ठा के पास हाइवे पर आंधी पानी से पेड़ गिरा यातायात बाधित

कृष्ण कुमार शुक्ल/अब्दुल मोमिन
रामनगर मसौली बाराबंकी।बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हसनापुर मोड़ के निकट तीन अर्जुन के पेड़ हाईवे के बीचोबीच गिर गये जिससे हाईवे पर करीब दो घंटे तक आना-जाना बंद हो गया। सड़क के दोनों ओर भारी वाहन समेत सभी प्रकार के वाहनें की भीड़ लग गई। ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए रामनगर व मसौली पुलिस व प्रशासन की टीम ने पेड़ को सड़क से भारी मशक्कत के बाद क्रेन से हटाया, तब जाकर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई और लोगों ने राहत की सांस ली।

बताते चले सोमवार की शाम करीब 6 बजे अचानक तेज हवा के साथ आंधी आ गयी जिससे  लोधेश्वर महादेवा अमोली कला सहित कई जगहों पर टेंट के नीचे दुर्गा माता जी की मूर्ति रखी गई थी तेज हवा के झोंके से टेंट उड़कर नीचे गिर गए।वही थाना क्षेत्र के ग्राम हसनापुर मोड़ एव टी आर भटठा के बीच तीन अर्जुन के पेड़ हाइवे के बीचो बीच गिर गये गनीमत रही उस समय कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ी घटना होने की आशंका थी। सड़क के बीचोबीच पेड़ के गिरने से दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से थम गया। लंबी दूरी तक वाहनों की कतार लग गई, इससे लोगों में हड़कंप मच गया। करीब दो घंटे तक बाराबंकी रामनगर मार्ग बंद रहा। घटना की खबर मसौली पुलिस व प्रशासन को लगी, तो थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर सड़क के बीचोबीच पेड़ो को हटाने कोशिश की, लेकिन बड़े पेड़ होने की वजह से नहीं हटाया जा सका। जिससे करीब दो घंटे तक हाइवे पर आवगमन ठप्प रहा तथा जाम मे एम्बुलेंस सहित कई परिवार दिखे।
पुलिस एव वन विभाग की संयुक्त टीम ने कड़ी मशक्क्त कर पेड़ो को हाइवे से हटवा कर आवागमन चालू कराया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

424447
Total Visitors
error: Content is protected !!