Naradsamvad

[post-views]

सी ओ रामनगर ने बदोसराय थाना के दो उपनिरीक्षको को बैच स्टार लगा कर पदोन्नति की बधाई दी

 

रिपोर्ट/के के शुक्ल/रिन्कूू वर्मा
बाराबंकी/सिरौलीगौसपुर।थाना कोतवाली बदोसराय के दीवान अभय सिंह व सलीमुद्दीन को पुलिस उपाधीक्षक रामनगर हर्षित चौहान व महिला थानाध्यक्ष बदोसराय ज्योती वर्मा ने स्टार बैच लगाकर उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति होने की शुभकामनाएं दी हैं।थाना कोतवाली बदोसराय में दीवान अभय सिंह व सलीमुद्दीन की पदोन्नति उपनिरीक्षक के पद पर होने पर पुलिस उपाधीक्षक रामनगर हर्षित चौहान एंव थानाध्यक्ष ज्योती वर्मा ने बैच व स्टार लगा कर शुभकामनाएं देते हुए आशा की है कि बेहतर कार्य करके जनता को न्याय प्रदान करेंगे।इस मौके पर उपनिरीक्षक राजेश कुमार भारती नवरंग सोनकर हरीलाल यादव बब्लू रावत अख्तर हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1780488
Total Visitors
error: Content is protected !!