Naradsamvad

एस डी एम अनुराग सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक रामनगर थाना पर संपन्न

 

रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।दुर्गा पूजा रामलीला व दशहरा पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए बुधवार को रामनगर थाने पर एस डी एम अनुराग सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों एवं संभ्रांत जनों के बीच बैठक संपन्न हुई। रामनगर कोतवाल रत्नेश पांडेय के द्वारा बुलाई गई इस शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी लोग परंपरागत तरीके से कार्यक्रमों का आयोजन करें।बिना अनुमति के नई प्रतिमा की स्थापना बिलकुल न करें।दुर्गा पूजा और रामलीला के आयोजक अपनी मर्यादा का पूरा ख्याल रखें।कार्यक्रमों में अश्लीलता न हो और न ही अश्लील गाने एवं किसी की भावना को ठेस पहुंचाने वाले कार्यक्रम आयोजित किये जाये।उप जिलाधिकारी ने पूजा पंडाल महिला सुरक्षा आग से बचाव विद्युत सप्लाई मूर्ति विसर्जन आदि के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि पंडाल में लाइटिंग कार्य में कटे हुए तारों का उपयोग बिलकुल न करें कई बार विद्युत से दुर्घटनाएं सुनने को मिलती है उन्होंने दुर्गा पूजा समिति सदस्यों से महिला सुरक्षा और शांति माहौल बनाए रखने के लिए पहले से ही रणनीति बनाने की अपील की और कहा की प्रतिमा विसर्जन में प्रतिबंधित वाहनों का इस्तेमाल कदापि न करें। उपजिलाधिकारी अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि पुलिस प्रशासन सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए प्रतिबद्ध है। आप लोग अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें। किसी प्रकार की दिक्कत और फौरन अधिकारियों को सूचित करें।
पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान ने कहा कि कार्यक्रमों के आयोजन पूजा पंडाल में आग बुझाने का पर्याप्त प्रबंध करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें की शराब पीकर पंडाल में कोई न आए और प्रतिमा विसर्जन के दौरान शराब का सेवन करने वाले एवं कम उम्र के बच्चे जुलूस में शामिल न हो। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बैठक में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने यहां आयोजन स्थल पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध करा दें जिससे सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।इसके अलावा अगर कहीं कोई समस्या उत्पन्न होती है तो पुलिस को सूचित करें। प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय ने कहा की थाना क्षेत्र में 86 स्थानों दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जाती हैं आप सभी लोग परंपरागत तरीके से आयोजन करें और अनुमति प्राप्त कर लें। रावण वध मेला मैदान एवं प्रतिमा विसर्जन के दिन जुलूस निकालने वाले रूट के बारे में जानकारी उपलब्ध करा दें जिससे पहले से ही उसका निरीक्षण कर व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा सके। शांति समिति की इस बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक, प्रधान श्रीकांत शुक्ला प्रवीन अवस्थी सभासद राजेश शुक्ला अवनीश मिश्रा, राजन तिवारी अनिल तिवारी शास्त्री दुर्गेश मिश्रा वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश पांडेय सुरेश शास्त्री सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

668846
Total Visitors
error: Content is protected !!