रिपोर्ट/ के के शुक्ल/सतीश कुमार नारद संवाद
रामनगर बाराबंकी।थाना मोहम्मदपुर खाला अंतर्गत ग्राम पंचायत रिछला के मरौचा गांव से बड़ी खबर आने से सनसनी फ़ैल गई। जहां एक गरीब किसान बृजेश पुत्र श्रीकांत उम्र लगभग 20 वर्ष सुबह खेत देखने गया और वहीं पास में ही तालाब में नहाने के लिए चला गया जहां अधिक पानी होने के कारण वह डूबने लगा तो आसपास के लोगों ने आनन फानन में बच्चे को तालाब से निकालकर सीएचसी सूरतगंज पहुंचाया।वहा के डॉक्टरो ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वही परिवार वालों ने डॉक्टरो की लापरवाही को बताते हुए मृत शरीर को लेकर के सीएचसी में धरना प्रदर्शन करने लगे।मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को काबू में करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा। धरना प्रदर्शन लगभग 2 घंटा चलने की खबर एसडीम रामनगर अनुराग सिंह को मिलते ही मौके पर पहुंच गए।शांति व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।वही परिवारजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दे किसान बृजेश के तीन बेटी व दो बेटो में सबसे बड़ा बेटा की मौत होने के कारण मां और पिता दोनों सदमे में आ गए है।