Saturday, May 18, 2024
HomeLatest Newsबड़ागांव में अमेरिका, मलेशिया,हांगकांग से पहुंची विदेशी टीम लिया जायजा

बड़ागांव में अमेरिका, मलेशिया,हांगकांग से पहुंची विदेशी टीम लिया जायजा

ब्यूरो रिपोर्ट/वाइस एडिटर के के शुक्ल/सतीश कुमार

बाराबंकी। गुरुवार को ग्राम पंचायत बड़ागांव पहुंची विदेशी टीम के सदस्यों ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान से कार्डधारको को मिलने वाले खाद्यान सामग्री का जायजा लेते हुए साधन सहकारी समिति से किसानो को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया तथा पंचायत भवन मे ग्रामीणों से रूबरू होते हुए डिजिटल सेवाओ की जानकारी ली।अमेरिका, मलेशिया,हांगकांग सहित अन्य देश से आयी टीम मे शामिल संजय मुकीम, शौरभ आनंन्द, चेन चेरन सोइन, सिम यू जिन, मनोज शर्मा, मितुल थपियाल, पुनीत खंडूजा,कृतिका शुक्ला ने ग्राम पंचायत बड़ागांव की कोटेदार सरिता वर्मा से पीड़ीएस पास मशीन से होने वाले वितरण के बारे मे जानकारी लेते हुए वायोमैट्रिक आधार प्रमाणीकरण सहित आनलाइन सेवाओं की जानकारी ली। टीम के सदस्यों ने खाद्यान अभिलेखो का भी जायजा लिया तथा गोदाम मे मौजूद खाद्यान का मिलान किया। इसके पश्चात साधन सहकारी समिति बड़ागाव मे डिजिटल लेनदेन मे किसानो की भागीदारी पर चर्चा करते हुए समिति से किसानो को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। पंचायत भवन बड़ागांव मे संचालित सी ए सी केंद्र से ग्रामीणों को उपलब्ध होने वाली सेवाओं का जायजा लेते हुए केंद्र मे बन रहे आयुष्मान कार्ड के बारे मे जानकारी ली। पंचायत भवन बड़ागांव मे ग्रामीणों से रूबरू टीम के सदस्यों ने सरकार द्वारा ग्रामीणों के उत्थान के लिए चलायी जा रही योजनाओ पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों को डिजिटल की जानकारी दी। पंचायत भवन मे संचालित लाइब्रेरी मे पढ़ रहे बच्चो से संवाद किया तथा आजादी के अमृत महोत्सव में लगाये गये शिलाफलकम का जायजा लेते हुए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया। टीम के सदस्यों ने मयंक जनसुविधा केंद्र का जायजा लिया ओर डिजिटल सेवाओं के बारे मे संवाद किया।इस मौक़े पर पूर्ति निरीक्षक इमरान मंजूर, अनुभव सिंह, रामआधार , नयन टंडन, संजय यादव,: आशीष वर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, कोटेदार सरिता वर्मा, शुभम वर्मा, साधन सहकारी समिति सचिव संदीप गुप्ता, पंचायत सहायक मोनिका वर्मा, मनीष श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े