Naradsamvad

लोधेश्वर महादेवा से सत्य सनातनी 31कोसी सत्यनामी पद यात्रा की शुरुआत हुई

 

रिपोर्ट/अखिलेश दास

बाराबंकी। 31 कोसी सत्यनाम पद यात्रा एंव जन जागरण महाभियान यात्रा महादेवा से शुरू हुई। यात्रा का जगह जगह पर स्वागत किया गया।सत्य, सनातनी 31कोसी सत्यनामी पद यात्रा की शुरुआत जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल महादेवा धाम से शुरू हुई।यात्रा के अगुवा हरचंदपुर के महन्त अशोक दास मधनापुर धाम के महन्त अखिलेश दास सत्यनामी पद यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं। सत्यनाम मंत्र का जाप करने,सत्य के पथ पर चलकर मोक्ष प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करने आदि बातें जन जागरण के माध्यम से अनुयायियों तक पंहुचायी जा रही हैं। यात्रा का लोधपुरवा में उमेश कुमार रावत दिनेश अंकित सहित सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया मरकामऊ मे स्वामी प्रसाद तिवारी आदि ने बदोसराय में कोटवाधाम के सरदहा धाम के महन्त शैलेन्द्र बक्श दास खुटपुट बाबा राजाराम गुप्ता झगरु प्रसाद गौतम आदि ने बरोलिया मे पप्पू प्रधान ने मोहद्दीपुर में केदारनाथ वर्मा ने मदारपुर मे जयराम मौर्या प्रधान,रामसागर यादव प्रधान मीरापुर आदि ने पद यात्रा का स्वागत एंव समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा की आरती उतार कर अपने को कृतार्थ करते हुए सत्य के पथ पर चलने का सकंल्प लिया।पद यात्रा रात्रि विश्राम कोटवाधाम में करेगी, शुक्रवार को बड़े बाबा के दरबार में दर्शन पूंजन कर हरचंदपुर के लिए यात्रा रवाना होगी। यात्रा मे शिव शरन सिंह अमरेन्द्र सिंह सजंय सिंह रामनरेश रोहित विवेक आदि शामिल थे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

425320
Total Visitors
error: Content is protected !!