Naradsamvad

लेखपाल पर महिला ने धोखाधड़ी यौन उत्पीड़न का लगाया गंभीर आरोप

 

पीड़ित महिला ने मसौली थाने पर लेखपाल के खिलाफ दी तहरीर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी
रिपोर्ट/अब्दुल मोमिन
मसौली, बाराबंकी।थाना क्षेत्र के मसौली निवासी एक महिला ने पूर्व में कार्यरत लेखपाल पर धोखाधड़ी व यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मसौली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के कस्बा मसौली के मोहल्ला कटरा निवासी एक महिला ने मसौली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अनुसूचित जाति की महिला है। पूर्व में कार्यरत लेखपाल मो आवैश अंसारी ने आवासीय पट्टे दिलाने के नाम पर मुझसे 50000 हजार रुपये की मांग की थी।तब मैंने अपनी भातीजी सुमन के जेवर गिरवी रखकर लेखपाल की मांग को पूरा किया। लेकिन लेखपाल द्वारा करीब छ:माह बीतने के बाद भी आवसीय पट्टा नही किया और टाल मटोल करने लगे।जब मैने जानकारी की तो गांव की नहर पुलिया पर बुलाकर कहा कि तुम्हारा पैसा वापिस कर देंगे।पीड़िता ने लेखपाल से पैसे वापिस करने की काफी मिन्नतें भी की लेकिन वह नही माने और मजबूरी का फायदा उठाकर
पैसे वापिस करने के बहाने यौन शोषण भी किया।लेकिन फिर भी पैसे वापिस नही किये गये और लेखपाल द्वारा जाति सूचक भद्दी -भद्दी गालियां देकर जान से मरवाने की धमकी भी दी गई।पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर मसौली पुलिस ने धोखाधड़ी सहित यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में लेखपाल से संपर्क किया गया फोन के माध्यम से तो उन्होंने अपना फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

558784
Total Visitors
error: Content is protected !!