Naradsamvad

लखनऊ महानगर में वारलेस में तैनात दरोगा की बीमारी के चलते मौत

       

             रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद

रामसनेहीघाट बाराबंकी: कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र गांव रेहरिया मजरे सनौली के निवासी अरुण कुमार सिंह उम्र 58 वर्ष लखनऊ महानगर में वारलेस दरोगा के पद पर तैनात थे। जो की लंबी बीमारी से लंबे समय से पीड़ित थे। जिन का इलाज लखनऊ डिवाइनस हॉस्पिटल मे कुछ दिन चला। ठीक ना होने के बाद ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। अरूण कुमार सिंह की मृत्यु की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।अरूण कुमार सिंह का शव लखनऊ से पैतृक गांव रेहरिया लाया गया। जहां पर पुलिसिया व्यवस्था के साथ भवनी आंखों से बाराबंकी व रामसनेहीघाट की पुलिस टीम के द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी दी गई।पुलिस लाइन से बी पी चतुर्वेदी प्रदीप सिंह यादव , उदय शंकर चौहान सहित भारी पुलिस बल एवं ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। 

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

420775
Total Visitors
error: Content is protected !!