Naradsamvad

[post-views]

एक भक्त आसाम से हरिद्वार ऋषिकेश केदारनाथ धाम की कर रहा पद यात्रा

 

       

भारतीय किसान मजदूर यूनिट ने किया स्वागत सम्मान

रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद

रामसनेहीघाट बाराबंकी:भारतीय किसान मजदूर यूनिट सिंघानिया जिला इकाई बाराबंकी द्वारा एक भक्त आसाम से हरिद्वार ऋषिकेश केदारनाथ धाम को पद यात्रा करते हुए, बाराबंकी जनपद के कस्बा कोटवा सड़क निकट न्यू नेशनल ढाबा होते हुए जा रहे था तभी क्षेत्र के लोगों को जानकारी हुई तो भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष सरदार वीरेंद्र सिंह गौतम ने पहुंचकर उसका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान अंग वस्त्र व फूलमाला, छाता एवं मीठा खिला कर के जलपान कराया। इस मौके पर दुर्गा प्रसाद वर्मा वरिष्ठ किसान नेता उत्तर प्रदेश नेता न्यू नेशनल ढाबा के मालिक अशोक कुमार वर्मा शिव मगन रावत ब्लॉक अध्यक्ष बनीकोडर डॉक्टर बृजेश यादव चंद्रशेखर वर्मा मुकेश वर्मा दीपू रावत केशव राम रावत प्रेम नारायण रावत रामचंद्र रावत जुबेर अहमद लव-कुश कश्यप देवकी देवी कोमल शुक्ला उमा शांति सन्नो बानो आज तमाम किस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1605177
Total Visitors
error: Content is protected !!