Naradsamvad

रामनगर मदरसा अनवारूल उलूम के प्रधानाध्यापक शमशेर अली नहीं सुना पाए राष्ट्रगान

 

रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर/ बाराबंकी। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर तहसील रामनगर के क्षेत्र में जगह जगह राष्ट्रगान कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।इसी क्रम में मदरसा अनवारूल उलूम रामनगर के विद्यालय में कार्यरत सहायक प्रधानाचार्य शमशेर अली का एक वीडियो कई चैनल पर वायरल हो रहा है जिसमें वह राष्ट्रगान राष्ट्रीय गीत नहीं सुना पा रहे। मीडिया कर्मियों के द्वारा मदरसा अनवारूल उलूम के प्रधानाचार्य शमशेर अली से पूछा गया कि आप राष्ट्रगान सुनाइए तो उन्होंने पेट की बीमारी का हवाला देते हुवे बताया कि हम किताब से पढ़कर राष्ट्रगान सुना देंगे,परंतु मीडिया वाले नहीं माने और उन्होंने कहा कि आप अभी सुनाइए तो उन्होंने राष्ट्रगान की सिर्फ दो ही लाइन सुना पाए तीसरी लाइन में फंस गए। मीडिया कर्मियों ने तीखे शब्दों में सवाल जवाब किया कि आप एक सरकारी सहायक प्रधानाचार्य है आपको सरकार के द्वारा वेतन दिया जाता है अगर आप राष्ट्रगान नहीं याद कर सकते हैं तो सैकड़ों बच्चों को क्या सिखाएंगे या पढ़ाएंगे। एसडीएम अनुराग सिंह ने कहा इसको मैंने संज्ञान में लिया है विभागीय जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

558729
Total Visitors
error: Content is protected !!