सीएचसी अधीक्षक द्वारा छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया
यूनियन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर कमलेश कुमार सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर /बारांकी।शुक्रवार को यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। यूनियन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर कमलेश कुमार सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में कुल 97 छात्र-छात्राओं के हिमोग्लोबिन की जांच की गई। तथा 140 विद्यार्थियों को बॉडी मास्क इंडेक्स की जांच की गयी। सीएचसी अधीक्षक एलबी गुप्ता ने सभी जांच इंस्टॉलों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रभात सिंह व यशपाल सिंह द्वारा कार्यक्रम के दौरान खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।जिसमें दौड़ में 9 ए की छात्रा करिश्मा 10 ए के छात्र सूरज ने प्रथम स्थान हासिल किया। वही कबड्डी में सूरज यादव 11 ए की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर एलबी गुप्ता द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य नोडल अधिकारी रामअनुज सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ दिव्या डॉ प्रियंका फार्मासिस्ट विजय वर्मा आशीष सिंह रविकांत बिंदु रावत व नीलम सिंह का सराहनीय योगदान रहा।