Naradsamvad

[post-views]

समाज शिक्षा केंद्र गणेशपुर में सब्जी मंडी शुरू होने से गणेशपुर के सभी ग्राम वासियों में खुशी की लहर

 

      रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ला

रामनगर बाराबंकी। विकासखंड रामनगर के कस्बा गणेशपुर में सभी ग्राम वासियों, व्यापारियों के अथक प्रयास से बुधवार को रामलीला मैदान के समाज शिक्षा केंद्र की टीन शेड के नीचे अठारह वर्षों बाद कस्बा गणेशपुर में सब्जी मंडी रामलीला के मैदान में सजाकर लगाई गई जिसमें विशेष सहयोग गणेशपुर के ग्राम वासियों का रहा।आज दो दर्जन से ज्यादा सब्जी बेचने वाले व्यापारी अपनी सब्जी की दुकान लगाकर गणेशपुर में सब्जी बेचा तो वही कई ठेला भी बाजार में फल सब्जी इत्यादि की दुकान लगाई।बता दे विगत कई वर्षों पहले इसी सब्जी मंडी में विवाद हो गया था जिसके कारण सब्जी बेचने वाले व्यापारियों और सब्जी खरीदने वाले लोगों से मारपीट हो गया था जिसके कारण कई वर्षों से गणेशपुर बाजार बंद चल रही थी, और बाजार उठकर लकड़मंडी चली थी कई बार गणेशपुर के जागरूक लोगो ने बाजार लगवाने का प्रयास किया था उस समय लेकिन असफल हो गए थे। लेकिन आखिरकार सही समय आया और दिन बुधवार निश्चित करके गणेशपुर बाजार फिर से चालू की गई बाजार चालू किए जाने से गणेशपुर कस्बा व आस पाग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई ।तमाम लोग सब्जी खरीदने गणेशपुर रामलीला मैदान के समाज शिक्षा केंद्र के सब्जी मंडी में आए और सब्जी खरीद कर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर  गायत्री बाल शिक्षा निकेतन प्रबंधक समाजसेवी अवधेश शुक्ल प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण कुमार अवस्थी प्रधान गणेशपुर अशोक गुप्ता शिव कुमार जायसवाल विनोद सोनी समाजसेवी कुलदीप गुप्ता बलरामजी गुप्ता शुभम गुप्ता विरधी जैन पूर्व प्रधान दीपचंद शिल्पकार टीटू जैन रियाज सलमानी भोला रावत अरविंद रावत सहित आदि ग्राम वासियों का सहयोग रहा।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1608122
Total Visitors
error: Content is protected !!