रिपोर्ट- सतीश कुमार
रामसनेहीघाट बाराबंकी: शुक्रवार सुबह बनीकोडर ब्लाक के एक विद्यालय में रसोइयों द्वारा खाना पकाया जा रहा है कुकर के फटने से रसोइए के चेहरे पर चोट आ गयी।दरअसल पूरा मामला शिक्षा क्षेत्र बनीकोड़र के अंतर्गत कमपोजिट विद्यालय सनौली में खाना बनाते कुकर ब्लास्ट हो गया जिसके चलते , रसोईया निर्मला देवी उम्र लगभग 45 वर्ष पत्नी नन्हे लाल विश्वकर्मा बुरी तरह घायल हो गयी हैं इस मामले को खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने तत्काल मामला संज्ञान में लेते हुए निर्मला देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनी कोंडर पहुंचाया प्राथमिक उपचार के बाद जबड़े में चोट लगने की वज़ह से डाक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया।
Post Views: 43