Friday, May 3, 2024
HomeLatest Newsउच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर राजपुर में नवाचार शिक्षक अभिभावक ट्रिंग संवाद के...

उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर राजपुर में नवाचार शिक्षक अभिभावक ट्रिंग संवाद के तहत विद्यालय में अभिभावकों से फोन पर लिया कार्यक्रम का फीडबैक…

रिपोर्ट-सतीश कुमार

 

बनीक़ोडर बाराबंकी विकासखंड बनीकोडर के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर राजपुर में नवाचार शिक्षक अभिभावक ट्रिंग संवाद के तहत विद्यालय में कक्षा 6,7,8 नामांकित बच्चों के 20 अभिभावकों से फोन पर बात करके फीडबैक लिया गया। यह कार्यक्रम माह के चौथे शनिवार को आयोजित किया जाता है ।परंतु मोहर्रम अवकाश के कारण बच्चों के अभिभावकों से आज बच्चों की समस्या पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय और अभिभावकों के बीच आपसी समन्वय बना रहे। जिससे बच्चों के घर पर होने वाली गतिविधि के बारे में पता लग सके। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सविता ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की उपस्थिति के साथ-साथ बच्चे घर में कितना पढ़ते हैं क्या करते हैं स्कूल जाने के बाद उसका फीडबैक लिया जाता है।उसके बाद कक्षा अध्यापकों से मिलकर बच्चों के अभिभावकों द्वारा मिले सुझाव पर चर्चा की जाती है। और उसमें जरूरत पड़ती है तो गुणवत्तापरक शिक्षा में सुधार हेतु प्रयास किया जाता है। इस नवाचार कार्यक्रम का प्रभाव ही है जो खंड शिक्षा अधिकारी बनीकोडर चंद्रशेखर यादव ने उपस्थिति व शिक्षण गतिविधि के बारे में विद्यालय की सराहना कई बार कर चुके हैं। इस कार्यक्रम में सभी कक्षाअध्यापक व अनुदेशक उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े