Thursday, May 2, 2024
HomeLatest Newsवृहद पौधरोपण अभियान के तहत हुआ पौधरोपण

वृहद पौधरोपण अभियान के तहत हुआ पौधरोपण

रिपोर्ट-सतीश कुमार (रामसनेही घाट)

पर्यावरण को बचाने का सभी ने लिया संकल्प

बाराबंकी जिले के वन क्षेत्र रामसनेहीघाट के अंतर्गत श्री रामेश्वर स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में विद्यालय के प्रबंधक दिलीप कुमार पाठक ने वन दरोगा ओपी यादव के साथ पौधारोपण किया। विद्यालय के बच्चों ने भी पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया।विद्यालय परिसर में कई फलदार और छायादार पौधेरोपित किए गए।वन दरोगा ओपी यादव ने लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण करने की प्रति जागरूक किया गया।बाराबंकी जनपद में 61 लाख पौधे रोपित किए जाना है।वृक्ष एवम् जीवन का अन्योन्याश्रित संबंध है। वृक्ष है तो जीवन है।पृथ्वी पर जीवन इसलिए है क्योंकि यहां वृक्ष है।
वृक्ष लगाना जीवन बचाना है। ये हमारे पिता भी है और पुत्र भी है। एक पेड़ लगाना सौ पुत्रों के समान है,क्योंकि ये सबको समान भाव से ऑक्सीजन देते हैं और कार्बन का अवशोषण करते हैं।उपर्युक्त बाते उपनिबंधक फतेहपुर बाराबंकी अवधेश मिश्रा द्वारा महा वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत कही गई। कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण के साथ साथ पक्षकारो को भी पेड़ बाटे गए और लोगो से अपील कि गई की पेड़ लगाना ही महत्त्वपूर्ण नहीं है उन्हे पानी और सुरक्षा भी देना है।इस दौरान निबंधन लिपिक राजेश द्विवेदी,अर्चना सहित तमाम गणमान्य अधिवक्ता एवम् लेखक उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े