Naradsamvad

सुबेहा के हबेली बार्ड में धारदार हथियार मारकर युवक की निर्मम हत्या…

बाराबंकी से इस वक्त की बड़ी खबर

थाना क्षेत्र सुबेहा के अंतर्गत हवेली वार्ड में रहने वाले अवसाफ हुसैन की धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गयी है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवसाफ को chc हैदरगढ़ ले गयी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हबेली वार्ड के रहने वाले अवसाफ कि उम्र लगभग 50 बताई जा रही है।

मृतक अवसाफ अपने ही मोहल्ले के असफाक के घर गया था, जहां से पुलिस ने आला कत्ल हथियार भी बरामद किया है

बताया जा रहा है आरोपी की माँ से मृतक के अवैध सम्बन्ध थे जिसके चलते आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है।

फिलहाल पुलिस ने अशफाक पुत्र मुसर्रफ को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही आरोपी की माँ को भी गिरफ्तार किया है

 

पुलिस द्वारा जारी किया गया प्रेस नोट…

थाना सुबेहा क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला हवेली वार्ड में एक युवक की हत्या होने के सम्बन्ध में

आज दिनांक 21.07.2023 को समय लगभग 20.20 बजे सूचना प्राप्त हुई कि थाना सुबेहा क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला हवेली वार्ड में एक युवक को धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया गया है उक्त सूचना पर थाना सुबेहा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल अवसाफ हुसैन पुत्र अशफाक हुसैन उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी मोहल्ला हवेली वार्ड थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को सीएचसी हैदरगढ़ ले जाया गया जहां पर अवसाफ उपरोक्त की मृत्यु हो गयी । जानकारी से ज्ञात हुआ कि मृतक अवसाफ उपरोक्त अशफाक पुत्र मुशर्रफ उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी मोहल्ला हवेली वार्ड थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी के घर गये थे जहां पर अशफाक उपरोक्त ने धारदार हथियार से मारकर घायल किया था । बताया जा रहा है कि मृतक का अभियुक्त की मां से अवैध संबंध था जिससे कुपित होकर के अभियुक्त ने यह घटना कारित की है । थाना सुबेहा पुलिस द्वारा अभियुक्त अशफाक को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है ।पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक अवैध सम्बंधो के चलते धारदार हथियार से युवक की हत्या की गई है

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

435663
Total Visitors
error: Content is protected !!