Naradsamvad

नगर पंचायत टिकैतनगर की उदासीनता के चलते गन्दे पानी मे तड़प रही गाय

रिपोर्ट-सतीश कुमार 

टिकैतनगर,बाराबंकी आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर की उदासीनता के चलते लगभग दस दिनों से एक बीमार गाय नाली के गन्दे पानी मे पड़ी हुईं हैं।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार जबसे आई तभी से गौ माता के लिए अनेक योजना व संरक्षण के लिए तमाम सुविधाओं को लागू किया परंतु इसके बाद टिकैतनगर नगर पंचायत के सरावगी मोहल्ले में एक गाय जो बीमारी के कारण गिर गई और वह दोबारा नहीं उठ सकी जिसका इलाज अगल बगल के लोगों ने करवाया और रोजाना हरा चारा भी उपलब्ध कराते रहे अगल बगल के लोगों टाउन के कर्मचारियों को कई बार बीमार गाय के बारे में सूचना भी दिया और यह भी बताया कि यह गाय नाली के पानी मे पड़ी हुईं जिससे इसकी त्वचा फूल गईं त्वचा फूलने के कारण गाय के शरीर मे कीड़े भी रेंगने लगे लेकिन नगर पंचायत के कर्मचारियों व जिम्मेदारों का दिल नहीं पिघला और गाय की हालत बहुत ही खराब होती जा रही हैं।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

424448
Total Visitors
error: Content is protected !!