Sunday, April 28, 2024
HomeLatest Newsभारतीय किसान मजदूर यूनिट सिंघानिया जिला इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न

भारतीय किसान मजदूर यूनिट सिंघानिया जिला इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न

तहसील व्यूरो रिपोर्ट-सतीश कुमार-

 

बनीकोडर बाराबंकी:भारतीय किसान मजदूर यूनिट सिंघानिया जिला इकाई की मासिक बैठक ब्लॉक बनी कोडर की ग्राम पंचायत सनौली में हनुमान मंदिर पूरे तुला परिसर में सरदार वीरेंद्र सिंह गौतम की अगुवाई में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समस्याओं पर चर्चा हुई। वीरेंद्र सिंह गौतम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहां की छुट्टा जानवरों से किसान बहुत परेशान है रात दिन खेत में धान के बेरन की रखरखाव टॉर्च एवं डंडा लाठी से छुट्टा जानवरों से बचा रहे है। गौशाला बने हैं उनमें अधिकारियों के द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा है जिससे किसान बहुत परेशान है अगर छुट्टा जानवर खंड विकास अधिकारी व सचिव हर ग्राम पंचायत में बैठक करके छुट्टा जानवरों को पकड़ा करके गौशाला में भेजने का कार्य करेंगे तब किसान राहत की सांस लेगा, अन्यथा किसान हमेशा खेती में लगे रहता है खेती घाटे का सौदा होती चली जा रही है अगर धान की फसल पर सरकार संज्ञान नहीं लेगी तो आए दिन हर तहसील हर ब्लॉक पर हर जनपद पर किसान आंदोलन करने के लिए धरना प्रदर्शन करेगा ।बिजली की बार-बार कटौती होने से किसान बहुत परेशान है । भारतीय किसान मजदूर यूनिट सिंघानिया शासन और प्रशासन से मांग करता है। बैठक में दुर्गा प्रसाद वर्मा वरिष्ठ किसान नेता उत्तर प्रदेश लल्लू सिंह जिला संगठन मंत्री नन्हे लाल विश्वकर्मा तहसील अध्यक्ष रामसनेहीघाट शिव मगन रावत ब्लॉक अध्यक्ष बनीकोडर राम नरेश रावत रमई गौतम नूर मोहम्मद पूर्णमासी धीमान लल्लू धीमान रक्षा रामदास शिवकुमारी दास चंद्री रावत एवं तमाम किसान मजदूर मौजूद रहे।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े