शाहजहांपुर व्यूरो-अनुराग राजू मिश्रा
शाहजहांपुर।। जनपद में तीन मंत्री उसमे से एक मुख्यमंत्री स्तर के मंत्री ,सांसद ,दो राज्य सभा सांसद,छह विधायक और मेयर भी सत्ता धारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के होने के बाबजूद जनपद वातानुकूलित बस के लिए तरस रहा है वहीं गोला जैसे छोटे रोडवेज के पास छह वातानुकूलित बसे है
शहीदों नगरी के नाम से विख्यात शाहजहांपुर अब नगर निगम भी हो गया जनपद में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जिनकी अहमियत मुख्यमंत्री स्तर की है इसके अलावा जतिन प्रसाद कैबिनेट मंत्री ,जे पी एस राठौर राज्यमंत्री ,सांसद अरुण सागर,राज्य सभा सांसद मिथलेश कुमार ,सांसद सुधीर गुप्ता ,छह विधान सभा में सभी विधायक सत्ताधारी पार्टी के है इसके अलावा नगर निगम में मेयर अर्चना वर्मा भी सत्ताधारी पार्टी के है इसके बाबजूद शाहजहांपुर रोडवेज के पास एक भी वातानुकूलित बस नहीं है जबकि गोला जैसे छोटे से रोडवेज के पास छह छह वातानुकूलित बसे है आखिर शाहजहांपुर के पास एक भी वातानुकूलित बस क्यों नहीं है
शाहजहांपुर जनपद के एआरएम आखिर वानुकुलित वस् क्यों नहीं उपलब्ध करवा पा रहे है यहाँ के रोडवेज के पास अधिकांस बसे कबाड़ा हो चुकी है यहाँ पर बता दे कि पूर्व में सरकार द्वारा चार वातानुकूलित बस भेजी गई थी लेकिन पूर्व में तैनात एआरएम ने उन बसों को रिसीव नहीं किया था इसलिए यह चारो बसें गोला रोडवेज के पास भेज दी गई थी जबकि गोला को भी दो बसे भेजी गई थी शाहजहांपुर में रिसीव न किये जाने पर वह चारो बसें भी गोला रोडवेज को दे दी गई थी वर्तमान में गोला रोडवेज के पास छह वातानुकूलित बसे हो गई
नगर निगम हो जाने के वावजूद जनपद में तैनात एआरएम आखिर वातानुकूलित बसे क्यों नहीं मंगवा पा रहे है जबकि जनपद का हर छोटा बड़ा राजनैतिक पद सत्ताधारी पार्टी भाजपा के पास है इसके बाबजूद जनपद एक वातानुकित बस के लिए तरस रहा है जबकि शाहजहांपुर से लखनऊ ,दिल्ली ,मथुरा, आगरा ,नेपाल वार्डर तक जाने के लिए रूट मौजूद है
यदि सारा जिला सताधारी पार्टी का होने के बाबजूद वातानुकूलित बस नहीं उपलब्ध नहीं करवा पा रहे है तो यह जिले के साताधारी नेताओं के लिए अत्यंत शर्म की बात है