रामनगर बाराबंकी।पंडित दीनदयाल आदर्श नगर पंचायत रामनगर से अध्यक्ष पद के प्रबल उम्मीदवार पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ नगर में रोड शो निकाल कर अपनी ताकत का एहसास करा दिया। रोड शो के दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री पाठक के समर्थन में मतदाताओं की अपार भीड़ से विरोधियों के हौसले पस्त हो गए। रामशरण पाठक ने अपने समर्थकों के साथ पूरे कस्बे का भ्रमण कर अपने लिए रिक्शा निशान पर वोट करने की अपील की। अपने समर्थन में उमडे अपार जनसैलाब से गदगद पूर्व चेयरमैन पाठक ने कहा कि आप लोगों के मान सम्मान पर आंच नहीं आने दी जाएगी अपनी करारी हार होते देख विपक्षी बौखला गए और मतदाताओं को डराने धमकाने का काम कर रहे हैं।लोकतंत्र की व्यवस्था में सभी को मतदान का अधिकार है।आप लोग निर्भीक होकर 11 तारीख को अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करें। किसी से डरने और घबराने की जरूरत नहीं है।
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने आगे कहा कि यदि आप लोगों ने मुझे सेवा का मौका दिया तो रामनगर कस्बे की पहचान बाराबंकी जनपद में नंबर एक पर होगी। अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं। नगर का सर्वांगीण विकास ही मेरी प्राथमिकता रही है। अपने लिए वोट की अपील करते हुए पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक ने कहा 11 तारीख को आप लोग रिक्शा वाले खाने पर मोहर लगाकर विरोधियों की जमानत जब्त कराने का काम करें। व्यापार मंडल अध्यक्ष रविकांत पांडेय ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में नगर का विकास नहीं हुआ लेकिन माननीय को जरूर विकास हुआ है पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक के द्वारा अपने कार्यकाल में विकास कार्य कराए गए थे उन पर ही पत्थर लगा कर सरकारी धन को बंदरबांट करने का काम किया गया है श्री पांडेय ने उपस्थित जनसमूह से अपील करते हुए कहा इन नगर के स्वाभिमान एवं खोए हुए सम्मान को पुनर्स्थापित करने के लिए चेयरमैन की कुर्सी पर रामशरण पाठक को बैठाना जरूरी है। सर्वेश तिवारी में उपस्थित मतदाताओं में जोश भरते हुए कहा कि 5 वर्षों में लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया गया सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में बंदरबांट हुआ प्रधानमंत्री आवास में बड़े पैमाने पर वसूली हुई अब ऐसे लोगों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है इसलिए आप लोग बिना किसी के बहकावे एवं लालच में आए बगैर अपने वोट की ताकत से बदला लेने का काम करिए। इस मौके पर घनश्याम शर्मा हरिशंकर शुक्ला प्रमोद कुमार उपाध्याय मोहम्मद मुस्लिम मोहम्मद नसीर मंगली प्रसाद शुक्ला ने भी विचार रखे।