राघवेन्द्र मिश्रा (स्वतंत्र पत्रकार एवं एडिटर इन चीफ नारद संवाद न्यूज़)
सपा के गढ़ में भाजपा का बड़ा खेला- बड़े चेहरे की तलाश जारी- बड़े नेताओं की सुबेहा नगर पंचायत पर नजर
सपा भी जोरदार टक्कर में – चौधरी अदनान का जनसंपर्क जोरो पर- जनता का अटूट भरोसा हैं अदनान…
सुबेहा। नगर पंचायत सुबेहा को समाजवादी पार्टी का गढ माना जाता है। इस नगर पंचायत से तीन बार समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी चौधरी अदनान के नेतृत्व में चुनाव लड़ता है।और विजय का पताका फहरा कर सपा का झंडा बुलंद करता है इसका श्रेय किसी अन्य को नही बल्कि सपा द्वारा चौधरी अदनान को दिया जाता है। वही अन्य पार्टीयों को निकाय चुनाव में सिवाय हार के कुछ और हांथ नही लगता है। हर बार की तरह इस वार भी सपा बहुत जोरों सोरों से अपनी सीट बचाने में लगी है जनता बीच जाकर जो प्यार अदनान चौधरी लुटाते है ठीक ऐसा ही प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के बीच चाहिए,जो अभी है नही, इस लिए पार्टी भी कई बड़े चहरों को रोकें हुए है। पहली आरक्षण लिस्ट में सामान्य सीट का दर्जा लेकिन आरक्षण लागू होने के बाद सीट को अनुसूचित जाति कर दिया है आरक्षण बदलाव के बाद कई पार्टीयों ने समर्थित प्रत्याशी मैदान मे उतारने के आसार बना लिए हैं।
जनता में आज भी वही लोकप्रियता– 14 वार्डों कर रहे जनसंपर्क
सुबेहा की जनता में आज भी अदनान चौधरी का प्यार बरकरार है ऐसे में इस वार ये सीट कहीं फिर से हांथ से निकल न जाये ,,भाजपा इस पर बड़ा खेला खेलेगी जिसका प्लान तैयार हो रहा है। एक निजी सर्वे के मुताबिक 57.7% जनता अदनान चौधरी के साथ है। कईयों समर्थकों का कहना है कि चुनाव सपा ही जीतेगी। आदर्श नगर पंचायत सुबेहा में लगभग 19 हजार छः सौ मतदाता इस वार चुनाव में प्रतिभाग कर अपने मत का प्रयोग करेंगे। सर्वे के आंकड़ों के आधार पर इन मे से लगभग 11 हजार से अधिक मतदाता चौधरी अदनान के पक्ष में अपनी वात रख रहे हैं। समाजवादी पार्टी में चौधरी अदनान की पकड़ मजबूत होने के कारण इस नगर पंचायत की सीट पर पूरा दांव लगाकर अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया जाता है।