राघवेन्द्र मिश्रा(स्वतंत्र पत्रकार एवम एडिटर इन चीफ नारद संवाद न्यूज़(
निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की होड़ में हैदरगढ़ से आलोक तिवारी और रामनगर से रामशरण पाठक की बड़ी दावेदारी….
सुबेहा सहित पांच अन्य नगर पंचायत के प्रत्याशियों की दावेदारी में बदलाव-कुछ हतास तो कुछ निराश
बाराबंकी।। आगामी निकाय चुनाव को लेकर सरकार द्वारा आरक्षण की सूची एक बार फिर से जारी कर दी गई जिसके बाद नगर पंचायत हैदर गढ़ और रामनगर के साथ तीन अन्य नगर पंचायतों को सामान्य सीट का दर्जा दिया गया है साथ ही सुबेहा सहित पांच अन्य नगर पंचायतों को आरक्षण के तहत बदलाव भी किया गया निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की होड़ बहुत बड़ी है लेकिन बहुचर्चित नगर पंचायतों में इन 2 प्रत्याशियों का नाम जनता की जुबां पर है हम बात कर रहे हैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पंचायत रामनगर की जहां पूर्व चेयरमैन और वर्तमान प्रत्याशी राम शरण पाठक की उनके पूर्व कार्यकाल स्व लेकर वर्तमान की राजनीति से प्रसन्न होकर जनता ने अपनी जुबां पर पाठक का नाम रखा है तो वही आदर्श नगर पंचायत हैदर गढ़ में युवा राजनीति को एक नई अलख जलाने वाले जनप्रिय युवा आलोक तिवारी की थाने से लेकर कोर्ट कचहरी की लड़ाई तक युवाओं में राजनीति का एक नया मॉडल लाने वाले साथ ही जनता में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ, हर सुख दुख में जनता के साथ खड़े रहने वाले युवा प्रत्याशी आलोक तिवारी आज युवाओं के सहित हर वोटर के दिल और दिमाग मे बसे हैं।।
*निकाय चुनाव में की दावेदारी- नई लिस्ट में आरक्षण सूची जारी***
आदर्श नगर पंचायत सुबेहा सहित पांच अन्य नगर पंचायतों को आरक्षण के तहत बदला गया है यहाँ दावेदारों की होड़ ऐसी थी इस बात अनुमान लगाना मुश्किल था कि आरक्षण बदलेगा या नही। भाजपा के कई ऐसे दिग्गज नेता इस बार सपा की विरासत सीट सुबेहा जैसी नगर पंचायत में अपनी धाक जमाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ऐसा हुआ की गाड़ी नुकसान में खड़ी है सिद्धौर और फतेहपुर नगर पंचायत में भी कुछ बड़े रसूखदारों की चेयरमैन पद के लिए दावेदारी थी लेकिन अब उनके चेहरे हताश हो निराश हो गए अब वह स्वयं चुनाव नहीं लड़ सकते हैं फिलहाल पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की फीडबैक सूची बना चुकी है
रामनगर और हैदरगढ़ से होती है बड़े दिग्ज्जों की दावेदारी इस वार पाठक और आलोक तिवारी की वारी
बड़े बड़े दिगज्ज आते हैं इन नगर पंचायतों के अखाड़े में जो मशहूर होता है वही चेयरमैन होता है वोट परसेंटेज में एक सर्वे के तहत रामनगर के 53 पॉइंट 6 प्रतिशत जनता रामशरण पाठक के साथ है वही हैदर गढ़ की 62 पॉइंट 8 प्रतिशत जनता आलोक तिवारी के साथ है कई बार चेयरमैन रह चुके राजनीतिक दल के नेता इन नगर पंचायतों में प्रत्याशियों की बड़ी लिस्ट में आते हैं लेकिन जनता का भरोसा तोड़ कर जीत हासिल करने वाले नेताओं को इस बार जनता खुलेआम नकार रही है
राजनीतिक दलों ने जमाया अपना अखेड़ा ,प्रत्यशियों की फीड बैक सूची तैयार
सूत्रों से खबर यह भी आ रही है कि राजनीतिक दल के सभी पार्टियों ने अपने अपने दावेदारों के फीडबैक की सूची तैयार कर ली है पार्टी द्वारा बहुत जल्दी व सूची हाईकमान को सौंपी जाएगी और वहां से राजनीतिक दल एक निर्धारित दिनांक पर अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेंगी।