वाइस एडिटर के के शुक्ल नारद संवाद
मसौली बाराबंकी। एंटी एनडीपीएस टास्क फोर्स की टीम ने तीन मार्फीन तस्करों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 5 करोड़ 60 लाख की मार्फीन बरामद की। टास्क फोर्स की पकड़ में आये मार्फीन तस्कर बड़े पैमाने पर मार्फीन तस्करी का काम करते है। एटीपीएस पुलिस उपाधीक्षक अमर बहादुर सिंह के निर्देश में थाना नारकोटिक्स बाराबंकी के प्रभारी निरीक्षक सूरज सिंह, उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, थाना जैदपुर के उपनिरीक्षक उमेश यादव, हेड कॉन्स्टेबल मनीष दुबे, अरविंद सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, दीपक कुमार, कृष्ण कुमार, दिलीप कुमार, अमरपाल,शैलेन्द्र कुमार, अरविंद कुमार की संयुक्त टीम ने जैदपुर थाना क्षेत्र के तीन मार्फीन तस्कर तारिक अनवर पुत्र मो0 मुस्ताक, मो0 शादाब, मो0 मुसेब पुत्रगण मो0 मुमताज निवासी टेरा थाना जैदपुर को टेरा स्थित एक राइस मिल से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 किलो0 6 सौ ग्राम अवैध मार्फीन बरामद की जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 5 करोड़ 60 लाख रुपये बतायी जा रही हैं। टास्क फोर्स की गिरफ्त में आये तस्करों ने बताया कि हम लोगो का एक गैंग है जो मार्फीन तस्करी का काम नेपाल सहित देश के अन्य स्थानों पर करते है।
गैंग का सक्रिय सदस्य फरार
एएनटीएफ एव एनसीबी टीम द्वारा गिरफ्तार किये मार्फिन तस्कर का सक्रिय सदस्य मो0 आमिर पुत्र मुस्ताक फरार हो गया जिसकी तलाश में टीम को लगाया गया है।