Naradsamvad

सवायजपुर-ॐ शिव सर्राफा की चोरी का पुलिस नही कर सकी खुलासा-मंगलवार को एसपी से मिलेगा व्यापार मंडल का शिष्ट मंडल

राघबेन्द्र मिश्रा -सम्पादक नारद संवाद समाचार

 

चोरों के हौसले बुलन्द-आये दिन कस्बे में हो रही चोरियाँ, पुलिस की सुस्त कार्यशैली पर भी उठ रहे सवाल

सवायजपुर।। यूं तो कहें कि सरकार लगातार चोर उच्चकों के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है लेकिन हरदोई जिले के तहसील सवायजपुर की पुलिस इन दिनों चोरों पर मेहरबान बनी हुई है आप को बता दें गुरुवार की रात्रि को सवायजपुर बस स्टैंड के सामने स्थित ॐ शिव सर्राफा में चोरों द्वारा नकब लगाकर लाखों के जेवरात सहित नगदी पर हाँथ साफ कर लिए,शुक्रवार सुबह जब दुकान स्वामी मनोज पाण्डेय अपनी दुकान खोलने गए तो देखा कि वहाँ पूरा सामान विखरा पड़ा है आनन फानन में पास पड़ोसी को बुलाकर दिखाने लगते हैं जिसके बाद मनोज पाण्डेय द्वारा अपना ज्वैलरी का सामान देखा जाता है तो उनके पैरों तले जमीन खिसक जाती है चोरों द्वारा दुकान में रखे लगभग पचास ग्राम सोने के आभूषण सहित लगभग 1 कि0 900 ग्राम चांदी के रखे आभूषण गायब मिले तो वहीं उन्ही आभूषणों के खाली खोखले डिब्बे भी पड़े मिले।घटना की जानकारी पुलिस को दी जाती है जिसके बाद पुलिस छान बीन करती है लेकिन मामले को ठंडे बस्ते में लेकर दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी करती है इतना ही नही चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाँथ खाली है। जब इस पूरे मामले में सवायजपुर इंस्पेक्टर सुनील कुमार से बात की गई तो उनका कहना है कि मेरे पास अभी कोई ऐसी मशीन नही है जिससे हम चोरी का खुलासा कर सकें।इधर क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से जनता दहशत में हैं बीते कुछ दिनों पूर्व मेडिकल स्टोर पर भी चोरों द्वारा हाँथ साफ किया गया था ,इसका भी पुलिस अभी तक खुलासा नही कर सकी साथ ही कस्बे में हो रही बाइक चोरी में भी पुलिस की कोई सक्रियता नजर नही आई कुछ महज दिन बीते की चोरों ने बस स्टाफ के सामने स्थित ॐ शिव सर्राफा को अपना निशाना बनाया। ॐ शिव सरार्फा के स्वामी मनोज पाण्डेय एक प्रतिष्टित व्यापारी और उद्योग व्यापार मंड़ल के अध्यक्ष भी हैं जैसे ही घटना की जानकारी उनके संगठन के पदाधिकारियों को भनक लगी सभी ने एक जुट होकर पुलिस से चोरी के खुलासे की उम्मीद लगाई लेकिन कस्बे में हो रही घटनाओं से पुलिस के कान में जूं तक नही रेंग रहा है व्यापार मंड़ल के पदाधिकारियों की मांग है कि पुलिस अगले 24 घंटों में ॐ शिव सर्राफा में हुई चोरी की घटना का खुलासा करे अन्यथा की स्थित में हम सभी व्यापारी उग्र आंदोलन के साथ साथ धरना प्रर्दशन करने के लिए बाध्य होंगे। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस द्वारा अंकुश न लगा पाने के कारण जनता के बीच पुलिस का विस्वास खत्म होता जा रहा है जानकारी के मुताबिक बीते महज कुछ ही माह पहले कस्बे में दिन दहाड़े मोबाइल फोन लूटने की घटना को चोरो द्वारा अंजाम दिया गया था पुलिस अभी तक उसका भी खुलासा नही कर पाई है ऐसे में सरकार के मंसूबों पर थाना सवायजपुर पुलिस पानी फेरने का कार्य कर रही है।

मादक पदार्थों की होती है तस्करी

सवायजपुर कस्बे में मादक पदार्थो की तस्करी होती है ये दरअसल चर्चाओं के मुताबिक सब्जी मंडी पीछे रहने बाली बस्ती में गांजा, चरस,कच्ची शराब आदि की तस्करी भी जाती है। एक तरफ सूबे के मुखिया माफ़ियाओं को मिट्टी में मिलाने की बात करते हैं तो वहीं उनकी सवायजपुर पुलिस चोर उच्चकों और माफ़ियाओं को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है यहाँ की पुलिस सिर्फ खाना पूर्ति के नाम पर कार्यवाही करती है और चोरियों का खुलासा करने के लिए मशीन न होने की बात कह कर टाल मटोल करती है

पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी

सवायजपुर। लगातार क्षेत्र में बढ़ रहे चोरी की घटनाओं के ग्राफ से कस्बे में पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है इन बीते गुरुवार की रात्रि में उद्योग व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष के सर्राफा की दुकान से लाखों के जेवरात सहित नगदी पर चोरों ने अपने हाँथ साफ किये थे जिसके खुलासा अभी तक सवायजपुर पुलिस नही कर पाई है जिसको लेकर उद्योग व्यापार मंड़ल के पदाधिकारियों में आक्रोश देखने को मिला है प्राप्त जानकारी के अनुसार संगठन द्वारा सवायजपुर पुलिस को अगले 24 घंटे का और समय दिया गया है अगर पुलिस इन घण्टों में खुलासा नही कर रही है तो उद्योग व्यापार मंडल का एक शिष्ठ मंडल पुलिस अधीक्षक राजीव द्विवेदी से मिलकर घटना का खुलासा करने के लिए संवाद करेगा। देखना यह होगा कि क्या पुलिस आने वाले 24 घंटो में चोरी का खुलासा करती है या फिर हाँथ पे हाँथ रखे बैठी रहेगी।

क्या की है कार्यवाही

पुलिस ने मनोज पाण्डेय की तहरीर पर अज्ञात के नाम IPC की धारा 380 और 457 के तहत FIR पंजीकृत की है जिसमे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया है लेकिन अभी तक पुलिस के हाँथ कोई ठोस सुराग नही लगे हैं जिसके चलते पुलिस विभाग की खूब किरकरी हो रही है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

420099
Total Visitors
error: Content is protected !!