Tuesday, May 30, 2023
HomeLatest Newsट्रक और छोटा हाथी के बीच आमने सामने की टक्कर से एक...

ट्रक और छोटा हाथी के बीच आमने सामने की टक्कर से एक युवक की मौत दो घायल

            एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद

रामनगर बाराबंकी। कस्बा गणेशपुर निवासी सलीम पुत्र इसराइल की छोटा हाथी गाड़ी से तीन लोग बहराइच जा रहे थे रास्ते में कैसरगंज थाने के पास ट्रक से छोटा हाथी गाड़ी का आमने सामने भयानक एक्सीडेंट हो गया जिसमें एक नाबालिक युवक शिवा पुत्र सांवले निवासी मीतपुर झाला की दर्दनाक मौत हो गई। दूसरा व्यक्ति मोहम्मद आरिफ पुत्र सईद निवासी गणेशपुर उम्र 40 वर्ष के 1 हाथ और दो पैर बुरी तरह से टूट गए। वही तीसरा अज्ञात व्यक्त भी बुरी तरह से घायल हो गया जो खोजानपुर का है। पूरा मामला गैर जनपद बहराइच के थाना कैसरगंज अंतर्गत बुधवार की शाम करीब 6:00 यह एक्सीडेंट हुआ था पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को सीएससी ले गए जहां पर चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर शिवा को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के लिए कैसरगंज पुलिस ने शव का पंचनामा कर विच्छेदन गृह बहराइच भेज दिया है। वहीं परिजनों के घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े