Saturday, April 27, 2024
HomeLatest Newsमैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर पुलिस ने गैर जनपदीय पांच शातिर चोरों...

मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर पुलिस ने गैर जनपदीय पांच शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

 

 

 

 ब्यूरो रिपोर्ट रामसनेहीघाट बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी

दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नरायण सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट  हर्षित चौहान के पर्यवेक्षण में मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर थाना रामसनेहीघाट पुलिस टीम द्वारा 05 शातिर चोरों – अतुल कुमार वर्मा पुत्र दिनेश कुमार वर्मा निवासी मुरारपुर मजरे शोभापुर थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी, आकाश जयसवाल पुत्र सीताराम जयसवाल निवासी मउगोरपुर थाना रामसनेहीघाट हिमांशू पुत्र रामकैलाश कोरी निवासी बनीकोडर आकाश चौहान पुत्र अम्बर प्रसाद निवासी लालूपुर मजरे सनौली थाना हालपता शिवसती का मकान कस्बा सुमेरगंज साहिल पुत्र हसनैन निवासी कस्बा सुमेरगंज थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी को बैशनपुरवा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से विभिन्न जगहों से चोरी की गई 08 अदद मोटर साइकिलें व 01 अदद तमंचा मय 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थानाा पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण का सरगना अतुल कुमार वर्मा है तथा इनका एक सक्रिय वाहन चोरी का गैंग है जो बाराबंकी, सुलतानपुर, अमेठी के विभिन्न थाना क्षेत्रों एवं आस-पास के जनपदों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे- बैंक के बाहर, धार्मिक स्थलों के बाहर आदि से मास्टर चाभी के माध्यम से चोरी करते हैं। अभियुक्तगण चोरी की गई मोटर साइकिलों को अन्य जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सस्ते दामों में बेच देते है। जनता व पुलिस से बचने के लिए मोटर साइकिल का नम्बर बदल कर फर्जी कूटरचित नम्बर डाल देते है। अभियुक्तगण के कब्जे से बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी के विभिन्न थानों क्षेत्रों से चोरी की गई 04 मोटर साइकिलों को बरामद किया गया है तथा 04 अन्य मोटर साइकिलों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य जनपदों से जानकारी प्राप्त की जा रही है अतुल कुमार वर्मा पुत्र दिनेश कुमार वर्मा निवासी मुरारपुर मजरे शोभापुर थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी(सरगना)आकाश जयसवाल पुत्र सीताराम जयसवाल निवासी मउगोरपुर थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी हिमांशू पुत्र रामकैलाश कोरी निवासी बनीकोडर थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी आकाश चौहान पुत्र अम्बर प्रसाद निवासी लालूपुर मजरे सनौली थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी हालपता शिवसती का मकान कस्बा सुमेरगंज थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी साहिल पुत्र हसनैन निवासी कस्बा सुमेरगंज थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े