Thursday, April 18, 2024
HomeLatest Newsपंचायत भवनों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने...

पंचायत भवनों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

 

            एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद

ब्यूरो रिपोर्ट बाराबंकी।पंचायत भवनों में चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय 03 शातिर चोरों को बाराबंकी पुलिस ने किया गिरफ्तार। भारी मात्रा में चोरी किये गये इन्वर्टर, डीबीआर, सीपीयू, प्रिन्टर, यूपीएस, बैट्रा, मॉनीटर व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों के पंचायत भवनों में हो रही चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा चोरी की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं चोरी किए गए सामान की बरामदगी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट हर्षित चौहान के पर्यवेक्षण में स्वाट सर्विलांस के साथ थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया था गठित पुलिस टीमों में स्वाट सर्विलांस थाना असंद्रा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए डिजिटल डाटा एनालिसिस एवं मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर आज 21 फरवरी को पंचायत भवनों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों में से राहुल कोरी पुत्र रामचंद्र कोरी सरगना, रोहित कुमार पुत्र जगन्नाथ त्यागी ,नितिन त्यागी पुत्र जगन्नाथ निवासी ग्राम संसारा थाना हैदरगड़ जनपद बाराबंकी को नैपुरा घाट थाना असंद्रा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि बाराबंकी के विभिन्न गांवों जगत खेड़ा मोहम्मदपुर इस्लामपुर जलालपुर जीयनपुर सादुल्लापुर सुजारा नवचेतना विद्यालय पूरे बघेल आदि कई जगहों से चोरियों को अंजाम दिया। आपको बता दें एक ही गांव के रहने वाले रोहित व नितिन दोनों सगे भाई हैं इनके द्वारा 1 वर्षों में जनपद बाराबंकी अमेठी रायबरेली अयोध्या व आसपास के जनपदों के विभिन्न थाना क्षेत्र में पंचायत भवनों में चोरी की घटनाएं कार्य की गई हैं अभियुक्त के पास मोटरसाइकिल के माध्यम से गांव में बने पंचायत भवनों की रेकी कर चिन्हित करते थे और रात में चोरी की घटनाएं कार्य करते थे चोरी किए गए उपकरण बैटरा को मोटरसाइकिल के माध्यम से ही चोरी कर एकांत जगह छिपा देते थे

अन्य खबरे

यह भी पढ़े