Wednesday, April 24, 2024
HomeLatest Newsरामनगर:मांगों को लेकर रामनगर पीजी कालेज के शिक्षकों ने हाथ में काली...

रामनगर:मांगों को लेकर रामनगर पीजी कालेज के शिक्षकों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर किया विरोध

 

         नारद संवाद वाइस एडिटर के के शुक्ल

रामनगर- बाराबंकी।उच्च शिक्षा से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर उच्च शिक्षकों का केंद्रीय संगठन(AIFUCTO) के निर्देश और विभिन्न प्रदेशों के शिक्षक संगठनों, उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ(FUPUCTA) के संदर्भ में डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध रामनगर पीजी कॉलेज के प्राध्यापकों ने काली पट्टी बांधकर अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में हाथ उठाकर विरोध किया। प्राध्यापकों द्वारा प्रमुख मांगों में नई शिक्षा नीति 2020 की खामियों में सुधार, विदेशी विश्वविद्यालयों की स्थापना की मंजूरी न दी जाए, शिक्षा के बजट में कटौती न की जाए, शिक्षा का निजीकरण न किया जाए, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए, सभी सदस्य एवं संविदा शिक्षकों को नियमित किया जाए, पदोन्नति में पीएचडी की अनिवार्यता समाप्त की जाए, सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष की जाए, के अलावा स्थानीय स्तर की मांगे भी सम्मिलित हैं। इस विरोध प्रदर्शन में रामनगर पीजी कॉलेज के मुख्य नियंता प्रोफ़ेसर डॉ सुनीत कुमार सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ के के सिंह, अनुमोदित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह, प्राध्यापक डॉ सुनीत जायसवाल, अमरजीत सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ संजय तिवारी, डॉ सरोज कुमारी, आलोक राय,गरिमा श्रीवास्तव सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े