Naradsamvad

लोधेश्वर महादेवा मंदिर कांवड़ियों के बोल बम जयकारों से हुआ गुलजार

 

         रिपोर्ट: शास्त्री अंजनी अवस्थी नारद संवाद

रामनगर बाराबंकी।महादेवा में चल रहे फाल्गुनी मेले में पुरानी बैंक ऑफ इंडिया चौराहे से अंदर होकर लोधौरा चौराहे जाने वाली सड़क पर प्रशासन द्वारा बैरीकेटिंग लगाने के कारण दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी छायी है। कई दुकानदारों ने तो बैरीकेटिंग लगते ही दुकान बंद कर दी,। कुछ दुकानदारों ने बताया कि बैरिकेटिंग एक-दो दिन पहले शिवरात्रि के लगाई जाती थी लेकिन अबकी बार प्रशासन द्वारा एक सप्ताह पूर्व ही लगा दी गई जिससे हम लोगों के सामने रोजी-रोटी का भी संकट खड़ा हो गया है। इतना ही नहीं स्थानीय निवासियों को भी लगाई गई बैरिकेडिंग से घरों से निकलना मुहाल हो गया है। महादेवा अंदर के मार्ग पर बैरिकेडिंग से मेले की सुंदरता भी क्षीण हो गई है। क्षेत्र के सैकड़ों पुरोहित मंदिर के पीछे सत्यनारायण कथा, हवन,अखण्ड पाठ, इत्यादि का कार्य करते थे लेकिन इस बैरिकेडिंग के लगने के कारण इन पुरोहितों के लिए भी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है । मठ रीसीवर हरि प्रसाद द्विवेदी बताते हैं कि अबकी बार प्रशासन द्वारा मनमाने तरीके से कानून ब्यवस्था के नाम पर बैरिकेडिंग लगाए जाने के कारण मंदिर क्षेत्र के दुकानदार मायूस और निराश है । संस्कृत विद्यालय के पास वाला गेट अभी से बंद करवा दिया गया है जिससे स्थानीय लोग भी दर्शन पूजन नहीं कर पा रहे हैं ।रीसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी कहते हैं कि इस संबंध में उप जिलाधिकारी रामनगर तान्या से बात भी की तो उन्होंने जिलाधिकारी महोदय का आदेश बताकर पल्ला झाड़ लिया। मठ रिसीवर की माने तो कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मंदिर पुजारी व रिसीवर सहित स्थानीय लोगों की पीड़ा सुनने वाला नहीं है। रिसीवर ने कहा कि कुछ सूत्रों से ज्ञात हुआ है की जिला अधिकारी आज शाम महादेवा आने वाले हैं समस्याओं को लेकर उन्हें अवगत कराया जाएगा। अब देखना यह है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के ऐसे ही स्थानीय दुकानदारों व निवासियों का प्रशासन द्वारा मनमाने तरीके से बैरिकेडिंग लगाकर उत्पीड़न होता रहेगा या कुछ जिलाधिकारी महोदय उपाय करेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा

कांवरियों की बढ़ रही भीड़ से महादेवा में छाई रौनक चहुं ओर गूंज रहा बम-बम भोले का उद्घोष रामरतन झील के अंतर्गत लोधेश्वर महादेवा में चल रहे फाल्गुनी मेले में उत्तर प्रदेश के सुदूर जनपदों से आ रहे कांवरियों द्वारा महादेवा में चारों तरफ रौनक छाई है मेला परिसर दुकानों से सजी हुई हैं मेला का ढोलक बाजार मुख्य आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। मधुर ढोलक की तान लोंगों को मंत्रमुग्ध कर देती है,। रंग बेचने वाले लोगों से कांवरिया रंग की खरीददारी करते हैं,। मेला क्षेत्र में ताजे गन्ने के रस के ठेला गाडी भी खूब चल रहे हैं,। मेला क्षेत्र में साफ सफाई कर रहे कर्मचारी भी कहीं कहीं कार्य करते हुए दिखाई देते हैं । मेले की रौनक महादेवा के अलावा आस पास भी दिखाई पड रही है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

424553
Total Visitors
error: Content is protected !!