Friday, April 26, 2024
HomeLatest Newsअयोध्या जोन के डी आईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने लोधेश्वर महादेवा मेला...

अयोध्या जोन के डी आईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने लोधेश्वर महादेवा मेला का किया निरीक्षण

 

पुलिस उपमहानिरीक्षक के साथ में बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह रामनगर सीओ डॉ बीनू सिंह एवं थाना प्रभारी रामनगर मौजूद रहे

       वाइस एडिटर संपादक के के शुक्ल नारद संवाद

रामनगर बाराबंकी। फाल्गुनी मेला में शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र अयोध्या जोन एपी सिंह ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ फाल्गुनी मेले की तैयारियों का जायजा लेकर निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सुविख्यात देवाधिदेव लोध्रेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर महादेव से सकुशल मेला संपन्न कराने की कामना की।पुलिस महानिरीक्षक ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था संबंधित मेले में समुचित प्रकाश की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, खोया पाया केंद्र, बैरिकेडिंग मार्ग, मेले में विद्युत आपूर्ति के लिए बिछाए गए तार खुले नहीं होना चाहिए शिव अभरण तालाब के चारों ओर सुरक्षा आदि की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही मेला क्षेत्र में आस्था की कांवर लेकर पहुंचे कांवरियों से वार्ता की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 10 दिनों तक निरंतर चलने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किया गया है।पूरे मेला क्षेत्र की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर डॉक्टर बीनू सिंह, प्रभारी निरीक्षक रामनगर बृजेश कुमार वर्मा, महादेवा चौकी प्रभारी इंचार्ज सुरेश चंद्र मिश्र आशीष मिश्रा सहित आदि पुलिस कर्मी उपस्थित रहे

अन्य खबरे

यह भी पढ़े