
सांसद तनुज पुनिया अमित त्रिवेदी को सांसद प्रतिनिधि का पत्र देते हए।
रामनगर (बाराबंकी)। लोकसभा सांसद तनुज पुनिया ने रामनगर विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग से जुड़ी जनसमस्याओं के प्रभावी समाधान के उद्देश्य से कांग्रेस के जिला महासचिव अमित त्रिवेदी को विद्युत विभाग का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस संबंध में सांसद द्वारा नियुक्ति पत्र जारी करते हुए उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे क्षेत्र की बिजली से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित कराएं।
सांसद ने कहा कि रामनगर विधानसभा क्षेत्र मुख्य रूप से कृषि प्रधान क्षेत्र है, जहां किसानों को सिंचाई के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति अत्यंत आवश्यक है। ऐसे में विद्युत संबंधी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किसानों की आय और खेती दोनों के लिए जरूरी है। इसी उद्देश्य से अमित त्रिवेदी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि वे विद्युत विभाग और आम जनता के बीच सेतु बनकर कार्य कर सकें।
हेडिंग 2: किसानों और आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देने के निर्देश
नियुक्ति पत्र में सांसद तनुज पुनिया ने अमित त्रिवेदी को निर्देशित किया है कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में विशेष रूप से सिंचाई से संबंधित विद्युत समस्याओं के समाधान के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों से निरंतर समन्वय स्थापित करें। साथ ही किसानों, उपभोक्ताओं और आम जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें विभागीय अधिकारियों तक पहुंचाएं और उनके निस्तारण की नियमित समीक्षा करें।
इसके अलावा अमित त्रिवेदी विद्युत विभाग से संबंधित बैठकों, निरीक्षणों एवं कार्यक्रमों में सांसद प्रतिनिधि के रूप में सहभागिता निभाएंगे और क्षेत्र की वास्तविक समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराएंगे।
उनकी इस नवनियुक्ति पर क्षेत्रीय नागरिकों, किसानों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। समर्थकों ने अमित त्रिवेदी को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि अब विद्युत समस्याओं का समाधान और अधिक प्रभावी ढंग से होगा। वहीं लोगों ने जनहित में यह निर्णय लेने के लिए सांसद तनुज पुनिया का आभार भी व्यक्त किया है।































