
भुगतान न मिलने से नाराज़ किसानों ने 14 अक्टूबर 2025 को व्यापारी की पिकअप गाड़ी (UP41 BT 8735) को गांव में रोक लिया और उसे बंधक बना लिया था। सूचना मिलने पर त्रिलोकपुर चौकी इंचार्ज संजय यादव मौके पर पहुंचे और किसानों को 18 अक्टूबर तक भुगतान कराने का आश्वासन दिया था।
हालांकि किसानों का कहना है कि पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। किसानों ने चौकी इंचार्ज पर व्यापारी से मिलीभगत का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि व्यापारी खुलेआम गांव में घूम रहा है और कथित तौर पर कहता है — “थाने पर डेढ़ लाख खर्च कर चुका हूं, पैसा नहीं दूंगा।”
किसानों ने इस मामले की शिकायत मसौली थाना, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, और जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी से की है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल (आईजीआरएस) पर भी शिकायत दर्ज कराई है और अब न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) विकास चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि मामला उनकी जानकारी में नहीं था, लेकिन अब जांच कराई जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि व्यापारी दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसानों को उनका बकाया दिलाया जाएगा।































