वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुजफ्फरनगर में फुगाना क्षेत्र के नीमखेड़ी के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई।
मुजफ्फरनगर में फुगाना क्षेत्र के नीमखेड़ी के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों पर सवार लोग हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे। मृतक युवक अपनी बहन और फूफी के लिए ईदी देकर लौट रहा था।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार और सावधानी की कमी इस हादसे की बड़ी वजह बनी। त्योहार के मौके पर हुई इस त्रासदी ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे वाहन चलाते वक्त सतर्कता बरतें ताकि ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।