लखनऊ5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आरपी ग्रीन लॉन में ट्रांस गोमती जनकल्याण महासमिति ने होली मिलन समारोह और भारतीय नववर्ष उत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। सिंगर शिवांशु शुक्ला और उनकी म्यूजिकल टीम ने होली के पारंपरिक गीत पेश किए। ‘शिव शंकर भोले’, ‘होली खेले रघुवीरा’ और ‘राम चन्द्र कृपाल भजमन’ जैसे भजनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
पाठक बोले- मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में देश का भविष्य उज्जवल
कार्यक्रम में अतिथियों को गुझिया, पापड़, चाट, टिक्की और बतासा जैसे व्यंजन परोसे गए। एमएलसी मुकेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश के उज्जवल भविष्य की बात की। भाजपा नेता नीरज सिंह ने सकारात्मक सोच को जीवन में ऊर्जा का स्रोत बताया।
फूलों की होली और आतिशबाजी कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। महासमिति के अध्यक्ष एडवोकेट अभिनव नाथ त्रिपाठी और महामंत्री प्रवीण श्रीवास्तव समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इस तरह होली मिलन और नववर्ष उत्सव का यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।