पवन तिवारी | बलरामपुर24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![चोरी की 4 बाइकों के साथ दो चोर गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/09ada390-9031-40c8-bdb8-d391d6916edf_1738942085911.jpg)
चोरी की 4 बाइकों के साथ दो चोर गिरफ्तार।
बलरामपुर पुलिस ने वाहन चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सादुल्लानगर थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश में चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 7 फरवरी को यह सफलता हासिल की।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सौरभ कुमार पुत्र राकेश और सुनील कुमार पुत्र जुगुल किशोर के रूप में हुई है। दोनों सलेमपुर पट्टी, थाना सादुल्लानगर, बलरामपुर के रहने वाले हैं। आरोपियों से बरामद की गई मोटरसाइकिलों में दो हीरो स्प्लेंडर (UP51BD-3484 और UP51BF-5425), एक अन्य स्प्लेंडर और एक हीरो एचएफ डीलक्स (UP55C-8097) शामिल हैं।
पुलिस ने मामले में धारा 317(2)/317(5)/318(4)/319(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। गिरफ्तारी में वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक परमानंद चौहान, हेड कांस्टेबल कैलाश यादव और कांस्टेबल उपेंद्र गोंड व उदयराज की टीम शामिल रही।