अभिषेक सिंह | सीतापुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
सीतापुर के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के इमलिया गांव में बुधवार दोपहर करीब 3 बजे गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास 45 वर्षीय कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब कन्हैयालाल अपनी भतीजी के तिलक समारोह से वापस लौट रहे थे। गांव के ही एक व्यक्ति शैलेन्द्र ने पहले उनकी बाइक के सामने डंडा डालकर उन्हें गिरा दिया। फिर बांके से उनके सिर पर वार कर दिया। इस हमले में मौके पर ही कन्हैयालाल की मृत्यु हो गई।
पुलिस की टीम कर रही मामले की जांच।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम की सहायता से साक्ष्य एकत्र किए। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश को इस हत्या का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश में जुटी है। स्थानीय लोगों में इस घटना से दहशत का माहौल है।
घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।