चित्रकूट के मानिकपुर में स्थित लोहगरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के चौखड़ा गांव का रहने वाला 19 वर्षीय हिमांशु कुमार, जो अपनी नानी के घर आया हुआ था। ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
.
गुरुवार रात करीब 9 बजे हिमांशु घूमने के लिए घर से निकला था। देर रात तक लौटने पर परिवार वाले उसकी तलाश में निकले। खोजबीन के दौरान जब वे लोहगरा रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां ट्रैकमैन ने उन्हें एक युवक के ट्रेन से कटने की जानकारी दी। इसके बाद परिजन तुरंत मानिकपुर जीआरपी पुलिस से संपर्क में आए। जहां उन्हें हिमांशु का शव मिला।
मानिकपुर जीआरपी थाना प्रभारी के अनुसार मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।