कौशांबी के मंझनपुर थाना क्षेत्र के ओसा कस्बे में एक सड़क विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। महेवा घाट जमुनापुर निवासी देव मूरत अपनी बोलेरो कार की सर्विस कराने ओसा कस्बा आए थे। कार की लाइट खराब होने के कारण वह दुकान की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे बाइक सव
.
घटना के बाद मामला तूल पकड़ गया और बाइक सवार युवकों ने देव मूरत को कार से बाहर खींचकर बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। स्थिति गंभीर होती देख स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर देव मूरत की जान बचाई।
पीड़ित देव मूरत ने थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी संजय तिवारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना सड़क पर छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर बढ़ते आक्रोश का उदाहरण है, जो कभी-कभी गंभीर हिंसा का रूप ले लेती हैं। स्थानीय प्रशासन ऐसी घटनाओं पर कड़ी नजर रख रहा है।