सिद्धार्थनगर में नगर पालिका परिषद स्थित तालाब का कायाकल्प होने जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने भारतीय स्टेट बैंक के सामने स्थित तालाब का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए शासन से 35 लाख रुपये
.
डीएम ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को तालाब की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, बाउंड्रीवाल और फुटपाथ निर्माण के लिए तत्काल कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ठेकेदार काम शुरू नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नाला निर्माण और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा
अतिक्रमण को लेकर भी सख्त रुख अपनाते हुए डीएम ने कहा कि साफ-सफाई के बाद यदि कोई दुकानदार या अन्य लोग अतिक्रमण करते हैं तो उन पर जुर्माना लगाया जाए। एसडीएम नौगढ़ को जमीन की पैमाइश कराने और अवैध कब्जा हटवाने का निर्देश दिया गया। साथ ही नाला निर्माण और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नौगढ़ कल्याण सिंह मौर्य और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विन्ध्याचल मौजूद रहे। डीएम ने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।