ट्रक को बचाने में कार तालाब में गिर गई, आसपास के लोगों ने कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला।
बाराबंकी जिले में बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। फतेहपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौराहे के पास एक तेज रफ्तार वैगनआर कार सामने से आ रही ट्रक से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सैदुआ तालाब में जा गिरी।
.
हादसे में कार के मालिक अमित कुमार नाग, जो मोहल्ला काजीपुर के निवासी हैं और उनके साथ यात्रा कर रहे अन्य यात्री सौभाग्य से बच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत कार्य शुरू किया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई।
दर्ज नहीं कराई गई शिकायत फतेहपुर कस्बा चौकी प्रभारी हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि दुर्घटना का मुख्य कारण घना कोहरा था। बुधवार सुबह कार मालिक ने ट्रैक्टर की सहायता से वाहन को तालाब से बाहर निकाला। फिलहाल इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
ट्रक को बचाने में कार तालाब में गिर गई, आसपास के लोगों ने कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला।