सीसीएसयू ने बीपीएड और एमपीएड की छूटी प्रयोगात्मक परीक्षाओं के फार्म भरने के लिए पोर्टल खोल दिया है। परीक्षा फार्म 26 जनवरी तक भरे जाएंगे। सत्र 2020-21 व उसके बाद प्रवेशित छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। इसमें कालाबिधत श्रेणी के छात्र शामिल नहीं हों
.
रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि बीपीएड और एमपीएड के लिए छात्र https://annul.ccsuniversityweb.in/ पर जाकर फार्म भर सकेंगे। परीक्षा फार्म भरने में समस्या को दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। छात्र 8077113737, 9560014153, 9560014163 पर कॉल कर सकते हैं। परीक्षा फार्म 26 जनवरी तक भरे जाएंगे। भरे गए परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी को छात्र व्यावसायिक पाठ्यक्रम अनुभाग कमरा नंबर 308 में 28 जनवरी तक जमा कर दें। इसके साथ ही यूजी-पीजी कोर्सों में प्रैक्टिकल से वंचित रहने वाले छात्रों के भी परीक्षा फार्म भरे जाा रहे हैं।