उद्यान भवन लखनऊ में खिचड़ी भोज का आयोजन, अधिकारियों और कर्मचारियों ने की सहभागिता
.
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग लखनऊ में खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
खिचड़ी भोज का आयोजन
इस अवसर पर विभाग के निदेशक डॉ. विजय बहादुर द्विवेदी, संयुक्त निदेशक (प्रशासन) नीलम, वित्त नियंत्रक श्री अनिल कुमार सिंह, सर्वेश कुमार (संयुक्त निदेशक, उद्यान) सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कर्मचारी संघ के नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उद्यान लिपिक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय, प्रांतीय महामंत्री राजेश सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा के जिला मंत्री सुभाष चंद्र तिवारी, चतुर्थ श्रेणी के प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोकी प्रसाद यादव, प्रांतीय महामंत्री रामपाल यादव, चालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांडे और मंत्री हरिश्चंद्र यादव भी मौजूद रहे।
खिचड़ी भोज के माध्यम से विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस आयोजन ने कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच सामंजस्य और सद्भावना को और मजबूत किया।