मेला श्रीरामनगरिया में 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती रहेगी।
फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर चल रहे मेला श्री राम नगरिया में कल्पवासियों और संतों की स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मेला अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, जहां तीन डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी शिफ्ट में कार्यरत रहेंगे।
.
सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार के नेतृत्व में व्यापक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई है। उन्होंने स्वयं संतों के अखाड़ों का दौरा कर महंतों के मोबाइल नंबर इकट्ठे किए हैं। एक विशेष मोबाइल मेडिकल टीम बोलेरो वाहन से भ्रमण कर संतों की स्वास्थ्य जांच करेगी और कल्पवासियों को उनकी राउटी में जाकर आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराएगी।
पर्याप्त दवाएं भी कराई गईं उपलब्ध मेला परिसर में टीबी रोगियों की जांच के लिए एक्स-रे मशीन स्थापित की गई है। इसके अतिरिक्त, मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा एंबुलेंस सेवा भी शुरू की गई है। अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध करा दी गई हैं, जिससे आपातकालीन स्थिति में भी मरीजों को तत्काल चिकित्सा सहायता मिल सके।