पुवायां तहसील से हुए फर्जी सत्यापन के सहारे बंडा मंडी में हुई कागजों में धान खरीद
UPSS B PACS LTD लालपुर शाखा बंडा मंडी पर अब तक हुई 12400 कुंतल खरीद जिसमे हजारों कुंतल के फर्जी कागज लगाए गए
पुवायां,तिलहर तहसील के SDM के ड़ोंगल से किये गये हजारों किसानों के फर्जी सत्यापन
राजनैतिक दबाब और चंद रु प्रति कुंतल पर दांव पर लगा दी लेखपाल और अधिकारियों ने नौकरी दांव पर
SDM साहब पुवायां के डोंगल से हुए सत्यापन का एक नमूना
शाहजहांपुर जनपद को पिछले कई वर्षों से राईस किंग का ताज मिलता रहा है इस ताज को हासिल करने के लिए जनपद में अधिकारियों के संरक्षण में अरबों रूपये की सरकारी लूट की जाती है जिसकी शिकायत का संज्ञान शासन से लेकर प्रशासन भी नहीं लेता है
राजनैतिक दबाब और 15 रु प्रति कुंतल के कारण SDM के ड़ोंगल से हजारों उन फर्जी व्यक्तियों का सत्यापन किया जाता है जिनके पास कोई जमीन नहीं होती है जब जिला खाद्य विपरण अधिकारी और क्रय केंद्र प्रभारी से कागजों में धान ख्ररीद बात की कही जाती है तो उनका स्पष्ट जबाब होता है कि SDM और ADM के यहाँ से जिनका सत्यापन किया जाता है उन्ही किसानों से खरीद की जाती है जिला खाद्य विपरण अधिकारी और क्रय केंद्र प्रभारी का दबी जुबान से साफ़ कहना है फर्जीवाड़ा की शुरुआत SDM के यहाँ से होती है
इस कागजों पर फर्जी धान खरीद को रोकने के लिए सरकार द्वारा ADCO तथा ADO को जिम्मेदारी दी जाती है लेकिन यह लोग भी राजनैतिक दबाब और अपना अपना हिस्सा लेकर आँख बंद कर लेते है
मिल द्वारा एक किसान का पंजीकरण करवाकर उसका क्रय केंद्र पर अगूंठा लगाने का का 200 रु प्रति कुंतल का रेट धान माफिया को मिलता है जिसमे से सबसे पहले 15 रु प्रति कुंतल SDM या ADM के यहाँ देना होता है इसके बाद 10 रु कुंतल स्थानीय जन प्रतिनिधि को देना होता है और 25 रूपये में प्रशासन और खाद्य विभाग संतुष्ट हो जाता है और 15 ,20 पैसे में पत्रकार मैनेज हो जाते है कुल मिलाकर एक कुंतल के फर्जी सत्यापन से धान माफिया और केंद्र प्रभारी 150 रु प्रति कुंतल की बचत करता है इसके बाद में जब क्रय केंद्र पर कागजों में धान खरीदा जाता है जबकि कागजों पर खरीदा गया धान मिल मालिक असली किसानों से औने पौने दामों में पहले से खरीद चुका होता है इसके बाबजूद बाकायदा ट्रांसपोर्ट का भी खर्चा सरकार से लिया जाता है जब क्रय केंद्र पर धान होता ही नहीं है तो भेजा क्या जाएगा
फिलहाल बंडा मंडी के अन्दर कैसे धान खरीद हो रही है इसका एक उदाहरण दिखाते है
बंडा मंडी के अन्दर संचालित UPSS B PACS LTD लालपुर शाखा बंडा मंडी आज तक 12400 कुंतल पर से ज्यादा की खरीद हो गई कैसे हुई होगी यह आपको एक उदारण में पता लग जाएगा
इस क्रय केंद्र B UPSS B PACS LTD लालपुर शाखा बंडा मंडी पर दिनांक 26-11-2024 को एक किसान द्वारा 161 कुंतल धान बेंचा गया इस किसान का सत्यापन धान SDM पुवायां के ड़ोंगल से किया गया होगा ।इसके अलावा हजारों कुंतल केवल कागजों में धान खरीदा गया।
इस किसान ने पुवायां तहसील के ग्राम पटई से पंजीकरण करवाया जिसमें खतौनी खाता संख्या 340 तथा 339 का प्रयोग किया गया।
जबकि यह खतौनी दूसरे किसानों के नाम दर्ज है।जब क्रय केंद्र प्रभारी सौरभ कुमार से इस बारे में पूंछा गया तो सौरभ कुमार के ठेकेदार कप्तान सिंह ने बताया कि यह सत्यापन SDM के यहां से होकर आते है।
बंडा मंडी में संचालित PCF,UPSS और UPCU के क्रय केन्द्रों पर इसी तरह SDM साहब की मेहरवानी से कागजों में धान खरीदा जा रहा है